अमेरिकी डिफेंस डिपार्टमेंट बनाएगा अमेजन जैसा शापिंग पोर्टल, जानें किस तैयारी में लगा है पेंटागन?
Pentagon Amazon-style shopping portal anti-drone equipment: अमेरिकी रक्षा विभाग (पेंटागन) द्वारा छोटे ड्रोन से पैदा होने वाले खतरों का मुकाबला करने के लिए एक नई योजना पर काम करने जा रहा है. वह अमेजन की तरह का एक मार्केट प्लेस तैयार करेगा, जहां उसकी अलग-अलग एजेंसियां एंटी ड्रोन उपकरण खरीद सकेंगी. इसके लिए बनाई गई नई टास्क फोर्स ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह एक ऐसा केंद्र (हब) तैयार कर रही है. इसके साथ ही, यह भी बताया गया कि इन सिस्टमों को आपस में बेहतर तरीके से कैसे जोड़ा जा सकता है. यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब अमेरिका की कई सैन्य और सरकारी सुविधाओं के ऊपर छोटे ड्रोन की अनधिकृत उड़ानें लगातार बढ़ रही हैं. लगभग एक साल पहले पूरे महाद्वीप में ऐसी घटनाएँ अचानक तेजी से बढ़ने लगी थीं.
नई संयुक्त अंतर-एजेंसी टास्क फोर्स-401 (JIATF-401) नाम से चलाई जाएगी. द वॉर जोन की एक खबर के मुताबिक इसके निदेशक ब्रिगेडियर जनरल मैट रॉस ने बताया, “हम अपने सभी साधनों का इस्तेमाल करेंगे ताकि नई तकनीक को जितनी जल्दी हो सके, सैनिकों तक पहुँचाया जा सके.” सेना के नेतृत्व वाली यह टास्क फोर्स एक यूएएस और काउंटर-यूएएस मार्केटप्लेस बना रही है. यह एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म होगा जहाँ सैन्य ठिकानों के कमांडर, एफबीआई, होमलैंड सिक्योरिटी विभाग और स्थानीय पुलिस जैसी एजेंसियाँ एंटी-ड्रोन उपकरण और उनके हिस्से खरीद सकेंगी.
टास्क फोर्स के प्रवक्ता ने इसे अमेजन की तरह का ऑनलाइन मार्केटप्लेस बताया, जहाँ खरीदार विभिन्न एंटी-ड्रोन तकनीकों, उपकरणों और उपयोगकर्ताओं की राय देख सकेंगे. यह उसी तरह होगा जैसे सेना ड्रोन खरीदने के लिए मार्केटप्लेस बना रही है. रॉस के मुताबिक यह प्लेटफॉर्म बताएगा कि कौन-सा सिस्टम अलग-अलग परिस्थितियों में कैसे काम करता है, ताकि खरीदार अपनी जरूरत के हिसाब से सही उपकरण चुन सकें. उन्होंने कहा, “हमारे पास एंटी-ड्रोन तकनीक की कई किस्में हैं और हमें लगता है कि इन सबकी जरूरत पड़........





















Toi Staff
Gideon Levy
Tarik Cyril Amar
Sabine Sterk
Stefano Lusa
Mort Laitner
Mark Travers Ph.d
Ellen Ginsberg Simon
Gilles Touboul
John Nosta