हवा में ही निकलने लगा धुआं, पत्ते की तरह गिरा तुर्की का मिलिट्री विमान, 20 लोगों के मारे जाने की आशंका
Turkey’s C-130 aircraft crashes in Georgia: तुर्की का एक C-130 सैन्य कार्गो विमान मंगलवार को जॉर्जिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान ने अजरबैजान से उड़ान भरी थी. तुर्की के रक्षा मंत्रालय के अनुसार इसमें 20 लोग सवार थे. हादसे में मृत या घायल होने वाले लोगों की सूचना अभी सामने नहीं आई है. इस दुर्घटना के बाद बचाव दल को भेजा गया है. उन्होंने हताहतों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी. विमान जिस तरह से गिरा है, इसमें सवार सभी लोगों के बचने की संभावना मुश्किल दिखाई दे रही है. तुर्की सरकार ने फिलहाल दुर्घटना के कारणों और विमान में सवार लोगों की पहचान या नागरिकता के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है.
तुर्की के मीडिया के अनुसार, मंत्रालय ने बताया कि यह विमान अजरबैजान से तुर्की जा रहा था और काखेती इलाके में दुर्घटना का शिकर हुआ. यह इलाका जॉर्जिया-अजरबैजान सीमा के पास है. मंत्रालय ने कहा कि खोज और बचाव अभियान जारी हैं. तुर्की के........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Waka Ikeda
Daniel Orenstein
Grant Arthur Gochin