menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

हमास ने इन सात इजरायली बंधकों को छोड़ा, IDF और इजरायली मीडिया ने की पुष्टि

10 0
14.10.2025

Hamas released 7 Israel Hostage: हमास और इजरायल के बीच दो वर्षों से जारी युद्ध अब समाप्त हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से पेश किए गए 20 सूत्रीय गाजा शांति योजना पर दोनों द्वारा सहमति जताई गई, जिसके पहले चरण में गाजा 20 इजरायली बंधकों को रिहा करेगा. सोमवार को हमास ने इसको साकार किया और 20 जिंदा बचे बंधकों में से सात को रिहा कर दिया है. इजरायल की I24 न्यूज के अनुसार, सातों बंधकों को रेड क्रॉस ने उत्तरी गाजा में इजरायली बलों को सौंप दिया है. यह खबर सुनते ही होस्टेजेस स्क्वायर में बंधकों के इंतजार में खड़ी इजरायली भीड़ ने जोरदार जयकारे लगाए.

हमास द्वारा सौंपे गए सात बंधकों में गाली और जीव बर्मन, मातन एंगरेस्ट, अलोन ओहेल, ओमरी मिरान, एतन मोर और गाय गिलबोआ-दलाल शामिल हैं. हिब्रू मीडिया के अनुसार, रिहा किए गए इस समूह का पहले संक्षिप्त मानसिक मूल्यांकन (मेंटल एसेसमेंट) किया जाएगा. टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, सोमवार सुबह इजरायल भर में लोग इकट्ठा हुए, क्योंकि हमास दो साल की कैद के बाद 20 जीवित बंधकों को रिहा करने की तैयारी कर रहा था. परिवार, दोस्त और समर्थक सड़कों, सार्वजनिक चौकों और सैन्य ठिकानों पर अपने प्रियजनों के भावनात्मक स्वागत के लिए जमा हुए.

THEY ARE FREE. pic.twitter.com/wpuhh6zzGk

हमास ने कहा है कि इजराइल द्वारा बंदी बनाए गए 1,900 से अधिक फलस्तीनी कैदियों के बदले 20 जीवित........

© Prabhat Khabar