menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

गाजा में थमेगा युद्ध का रक्तपात, ट्रंप ने की घोषणा; इजरायल और हमास ने शांति समझौते के पहले चरण पर किए...

14 0
10.10.2025

Donald Trump announced Israel Hamas signed Gaza Peace Plan: इजरायल और हमास के बीच दो साल से जारी युद्ध अब रुकने के आसार नजर आ रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की कि उनके द्वारा प्रस्तावित गाजा शांति समझौते के पहले चरण के लिए इजरायल और हमास दोनों ने हस्ताक्षर कर दिए हैं. इसके तहत अब बहुत जल्द सभी बंधकों की रिहाई हो जाएगी. हमास के कब्जे में इजरायल के 48 बंधक हैं, जिन्हें उसने 7 अक्टूबर 2023 को किए गए हमले में पकड़ लिया था. ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल पोस्ट में कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि इजरायल और हमास दोनों ने हमारे शांति समझौते के पहले चरण पर सहमति जता दी है.”

अपने संदेश में ट्रंप ने उन दो प्रमुख मुद्दों का उल्लेख किया, जिन पर मिस्र में वार्ताकार काम कर रहे थे पहली बंधकों की रिहाई और दूसरी गाजा के कुछ हिस्सों से इजरायली सेना की वापसी. व्हाइट हाउस की ओर से सोशल मीडिया पर लिखा, “मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि इजरायल और हमास दोनों ने हमारे शांति समझौते के पहले चरण पर सहमति जता दी है… धन्य हैं वे जो शांति स्थापित करते हैं!”- राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप”

"I am very proud to announce that Israel and Hamas have both signed off on the first Phase of our Peace Plan… BLESSED ARE THE PEACEMAKERS!" – President Donald J. Trump pic.twitter.com/lAUxi1UPYh

वहीं अपने ट्रुथ सोशल पोस्ट में........

© Prabhat Khabar