menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

पाकिस्तान ने अमेरिका को भेजी पहली ‘रेयर अर्थ’ शिपमेंट, देश में मचा बवाल, पाक का इस समझौते से कितना होगा फायदा?

11 0
08.10.2025

Pakistan Rare Earth Material America: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान हर दांव अपना रहा है. उसने सऊदी अरब के साथ सुरक्षा समझौता किया, तो अमेरिका के साथ रेयर अर्थ और क्रिटिकल मिनरल्स का सौदा किया. इस समझौते के लिए पाकिस्तान के सेना अध्यक्ष और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ दोनों ही एक सूटकेस जैसे बॉक्स में इन दुर्लभ खनिजों को डोनाल्ड ट्रंप को दिखा रहे थे. इस पर दोनों की काफी जग हंसाई हुई, लेकिन अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे पाकिस्तान को इससे फर्क नहीं पड़ता. पाकिस्तान ने इतिहास में पहली बार पाकिस्तान ने इतिहास में पहली बार रेयर अर्थ की पहली खेप अमेरिका भेजी है. लेकिन इस कदम ने देश के भीतर राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है.

पाकिस्तान के अधिकारियों ने इसे दोनों देशों के बीच रणनीतिक और आर्थिक सहयोग में एक बड़ा कदम बताया है. लेकिन विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने गुप्त समझौते किए हैं, जिनकी संसद से मंजूरी नहीं ली गई. डॉन में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह शिपमेंट अमेरिकी कंपनी यूएस स्ट्रैटेजिक मेटल्स (USSM) के साथ हाल ही में हुए एक सहमतिपत्र के तहत भेजी गई है. यह सौदा करीब 500 मिलियन डॉलर (लगभग 4,000 करोड़ रुपये) का है और इसका उद्देश्य पाकिस्तान में खनन, प्रसंस्करण और रिफाइनिंग सुविधाएं स्थापित करना........

© Prabhat Khabar