पिता के मौत के बाद पहली बार निकले दुनिथ वेल्लालागे के भाव, इंस्टाग्राम पर भावुक नोट में साझा किया सपना
Dunith Wellalage pens emotional note after father’s demise: श्रीलंकाई स्पिनर दुनिथ वेल्लालगे को एशिया कप 2025 के बीच ही गहरा आघात लगा था. 16 सितंबर को दुनिथ के पिता सुरंगा वेल्लालगे का निधन गुरुवार, 16 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से हुआ था. यह उसी दिन हुआ जब श्रीलंका ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर सुपर फोर में जगह बनाई थी. पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रसेल अर्नोल्ड ने लाइव कमेंट्री के दौरान इस खबर की पुष्टि की थी. वेल्लालगे को टीम की जीत के बाद यह दुखद समाचार सुनाया गया. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में टीम मैनेजर महिंदा हलांगोडा और हेड कोच सनथ जयसूर्या को उन्हें यह खबर देते हुए देखा गया था. वेल्लालागे ने अपने पिता के निधन के बाद एक भावुक संदेश लिखा है.
वेल्लालगे ने इंस्टाग्राम पर अपनी पीड़ा साझा की और इस कठिन समय में मिले प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैं........
© Prabhat Khabar
