menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

Women World Cup की पहली फाइलिस्ट तय, इंग्लैंड को रौंदकर दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में

5 0
yesterday

Women World Cup: लॉरा वोलवार्ड्ट की शानदार 169 रनों की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को इंग्लैंड को 125 रनों से हराकर पहली बार वनडे महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया. दक्षिण अफ्रीका ने 319-7 का स्कोर बनाया और फिर गुवाहाटी में पहले सेमीफाइनल में मध्यम गति की गेंदबाज मारिजाने काप के 5-20 के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड को 42.3 ओवर में 194 रन पर आउट कर दिया. दक्षिण अफ्रीका अब रविवार को मुंबई के बाहरी इलाके में खिताबी मुकाबले के लिए मौजूदा ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता का इंतजार कर रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका ने महिला वर्ल्ड कप के लगातार तीसरे फाइनल में प्रवेश किया. इससे पहले टीम दो बार टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. first finalists of the Women World Cup decided South Africa reaching final for first time after defeating England

दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार 50 ओवर के प्रारुप में वर्ल्ड कप........

© Prabhat Khabar