menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

Asia Cup: अफगानिस्तान को हराकर श्रीलंका सुपर 4 में, काम नहीं आए मोहम्मद नबी के 1 ओवर में 5 छक्के

12 0
20.09.2025

Asia Cup: नुवान तुषारा की तूफानी गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस के नाबाद अर्धशतक से श्रीलंका ने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी मैच में गुरुवार को अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर सुपर चार के लिए क्वालीफाई किया. अफगानिस्तान की टीम तीन मैच में एक जीत से दो अंक ही जुटा सकी और प्रतियोगिता से बाहर हो गई. श्रीलंका की टीम अपने तीनों मैच जीतकर छह अंक के साथ शीर्ष पर रही जबकि बांग्लादेश तीन मैच में चार अंक के साथ ग्रुप से सुपर चार में जगह बनाने वाली दूसरी टीम रही. अफगानिस्तान के 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने मेंडिस (नाबाद 74 रन, 52 गेंद, 10 चौके) की धैर्यपूर्ण पारी की बदौलत 18.4 ओवर में चार विकेट पर 171 रन बनाकर जीत दर्ज की. Sri Lanka beat Afghanistan to reach Super 4

मेंडिस ने कुसाल परेरा (28) के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 और कामिंदु मेंडिस (नाबाद 26, 13 गेंद, दो छक्के) के साथ पांचवें विकेट के लिए 52 रन की अटूट साझेदारी करके श्रीलंका की आसान जीत सुनिश्चित की. अफगानिस्तान ने इससे पहले मोहम्मद नबी (60 रन, 22 गेंद, छह छक्के, तीन चौके) के तेजतर्रार अर्धशतक की मदद से खराब शुरुआत से उबरते हुए आठ विकेट पर 169 रन बनाए. अफगानिस्तान की टीम एक समय 13वें ओवर में........

© Prabhat Khabar