menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

Asia Cup: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराया, अब राशिद की नजरें श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले पर

3 0
18.09.2025

Asia Cup: तंजीद हसन (52 रन) की अर्धशतकीय पारी के बाद नासुम अहमद की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से बांग्लादेश ने एशिया कप टी20 के ग्रुप बी मैच में मंगलवार को अफगानिस्तान को आठ रन से हराकर सुपर चार चरण में पहुंचने की अपनी उम्मीदें जीवंत रखी है. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद पांच विकेट पर 154 रन बनाने के बाद अफगानिस्तान की पारी को 146 रन पर समेट दिया. बांग्लादेश की यह ग्रुप चरण में दूसरी जीत है जिससे अफगानिस्तान को सुपर चार में पहुंचने के लिए श्रीलंका को हराना जरूरी हो गया है. नासुम ने चार ओवर में एक मेडन के साथ सिर्फ 11 रन खर्च कर दो विकेट चटका कर मैच पर टीम का दबदबा बनाया. उन्हें रिशाद हुसैन (18 रन पर दो विकेट), मुस्ताफिजूर रहमान (28 रन पर तीन विकेट) और तस्कीन अहमद (34 रन पर दो विकेट) का अच्छा साथ मिला.

अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह ओमरजई ने 16 गेंद में 30 और राशिद खान ने 11 गेंद में 20 रन की पारी खेल मैच का रुख मोड़ने की कोशिश की लेकिन दोनों के आउट होने के बाद टीम की उम्मीदों ने दम तोड़ दिया. इससे पहले सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 35 रन की संयमित पारी खेली.........

© Prabhat Khabar