ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर टीम इंडिया फाइनल में, जेमिमा रोड्रिग्स की लड़ाकू 127* रनों की बेजोड़ पारी
CWC 2025 Semi-Final: जेमिमा रोड्रिग्स के नाबाद शतक के दम पर भारत ने वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा रन चेज करते हुए 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में 5 विकेट से रौंदकर महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. जहां रविवार को भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए 339 रनों का बड़ा टार्गेट दिया. भारत ने अपने दो विकेट जल्दी गंवा दिए, लेकिन हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स की 150 से अधिक रनों की साझेदारी और जेमिमा की नाबाद 127 रनों का जुझारू पारी के दम पर भारत ने वर्ल्ड कप का अब तक सबसे बड़ा लक्ष्य चेज कर लिया. भारत ने 9 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली और तीसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया. 2005 और 2017 के बाद अब 2025 में तीसरी बार भारत फाइनल में पहुंचा है. CWC 2025 India crush Australia to reach final thanks to Jemimah Rodrigues match winning 127 runs
जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर मैच की स्टार रहीं, जिन्होंने एक महत्वपूर्ण पार्टनरशिप की, जिससे भारत को 339 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने में मदद मिली, जो महिला वनडे क्रिकेट में अब तक का सर्वोच्च रन चेज है. भारत ने 9 गेंद शेष रहते ऑस्ट्रेलिया से मिले 338/10 के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया और सर्वोच्च सफल रन चेज का नया रिकॉर्ड बनाया. रोड्रिग्स ने 134 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 127 रनों की नाबाद पारी खेली. हरमनप्रीत कौर ने 88 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 89 रन बनाए. भारत के लिए इस जीत के मायने काफी बड़े हैं, क्योंकि उन्होंने सात बार की वर्ल्ड चैंपियन को हराया है.
Jemimah Rodrigues stands tall as India beat Australia to book #CWC25 final berth in a historic chase 🔥© Prabhat Khabar





















Toi Staff
Gideon Levy
Tarik Cyril Amar
Stefano Lusa
Mort Laitner
Robert Sarner
Mark Travers Ph.d
Andrew Silow-Carroll
Ellen Ginsberg Simon