America Imports Eggs From Russia: रूस से 32 साल बाद अंडे खरीद रहा अमेरिका, जानिए इसके पीछे का कारण
America Imports Eggs From Russia: अमेरिका ने जुलाई 2025 में रूस से ताजा मुर्गी के अंडों की खेप आयात की, जो पिछले 32 वर्षों में पहली बार हुआ है. रूस की सरकारी समाचार एजेंसी RIA नोवोस्ती ने अमेरिकी सांख्यिकीय सेवा के आंकड़ों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी. आखिरी बार अमेरिका ने 1992 में रूस से अंडे खरीदे थे. इस आयात पर अमेरिका ने 4.55 लाख डॉलर (करीब 3.8 करोड़ रुपये) खर्च किए.
इस कदम के पीछे अमेरिका में फैले बर्ड फ्लू प्रकोप का कारण है. साल 2025 की शुरुआत में फैलने वाले इस वायरस ने लाखों मुर्गियों को प्रभावित........
© Prabhat Khabar
