बालू माफिया के 22 ठिकानों पर इडी की ताबड़तोड़ छापेमारी
बेहला, रीजेंट पार्क, विधाननगर और कल्याणी में भी पड़े छापे
इडी सूत्र बताते हैं कि झाड़ग्राम जिले में बालू माफिया गिरोह में एक बड़ा नाम शेख जहीरुल का है. जहीरुल और उसके करीबियों के ठिकानों पर छापामारी की गयी. इडी अधिकारियों ने गोपीबल्लवपुर में सुवर्णरेखा नदी के पास उसके एक आलीशान आवास पर छापेमारी की. यहां जहीरुल का घर एवं कार्यालय मौजूद है. उस पर अवैध रेत खनन और इस कारोबार में संलिप्तता का आरोप है. जहीरुल के ठिकाने से 15 लाख रुपये नकदी के साथ कई आवश्यक कागजात जब्त किये गये हैं. कुछ नोटों की गिनती........
© Prabhat Khabar
