Virat Kohli की वनडे में वो 5 पारियां, जिनसे दिखी हर रन के लिए भूख, जुनून और क्लास
विराट कोहली (Virat Kohli), यह नाम ही काफी है. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में जब भी क्लास और कंसिस्टेंसी की बात होगी, विराट का नाम सबसे ऊपर लिया जाएगा. चाहे लक्ष्य का पीछा हो या शुरुआत से टीम को मजबूत करना, कोहली ने हर हाल में खुद को साबित किया है. उनकी बल्लेबाजी में तकनीक, आत्मविश्वास और आक्रामकता का बेहतरीन तालमेल देखने को मिलता है. वनडे क्रिकेट में उन्होंने कई शानदार पारियां खेली हैं, लेकिन कुछ पारियां ऐसी रहीं जिनमें न सिर्फ रन बने बल्कि क्रिकेट इतिहास में एक मिसाल कायम हुई. आइए जानते हैं विराट कोहली की टॉप 5 ODI पारियों के बारे में जो उनके करियर की पहचान बन गईं.
यह मैच आज भी हर भारतीय फैन की यादों में ताजा है. एशिया कप में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रन का बड़ा लक्ष्य रखा था. जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही, लेकिन तीसरे नंबर पर उतरे विराट कोहली ने जो किया, वो इतिहास बन गया. उन्होंने 148 गेंदों में 183 रन की पारी खेली जिसमें 22 चौके और 2........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Mark Travers Ph.d
John Nosta
Daniel Orenstein
Beth Kuhel