Video: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद…सूर्या की ख्वाहिश किसके खिलाफ खेलना चाहते हैं T20 World Cup 2026 फाइनल
टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के फाइनल को लेकर अपना सपना साफ कर दिया है. ICC की शेड्यूल लॉन्च इवेंट में सूर्या ने मुस्कुराते हुए बताया कि अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो वह किस टीम को और किस मैदान पर हराना चाहेंगे. उनका जवाब था अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम और सामने ऑस्ट्रेलिया. 2023 वनडे विश्व कप फाइनल की हार अब भी भारतीय फैंस के दिल में है और सूर्या ने उसी मैदान पर हिसाब चुकता करने की इच्छा जताई है.
इवेंट के मंच पर जब सूर्यकुमार यादव से पूछा गया कि भारत फाइनल में किस टीम को हराना चाहेगा, तो उन्होंने हल्की मुस्कान के साथ जवाब दिया. सूर्या ने कहा- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद… ऑस्ट्रेलिया, डेफिनेटली. उनके इस जवाब ने फैंस को उत्साहित कर दिया क्योंकि 2023 में इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब जीता........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Mark Travers Ph.d
John Nosta
Daniel Orenstein
Beth Kuhel