Ranji Trophy: यशस्वी का कमाल! राजस्थान के खिलाफ चमके जायसवाल, ठोका एक शानदार शतक
Ranji Trophy: मुंबई के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) एक बार फिर फॉर्म में हैं. रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ दूसरी पारी में उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 120 गेंदों में शतक ठोका. उनकी इस पारी ने मुश्किल में फंसी मुंबई टीम को संभालने का काम किया. यशस्वी की ये पारी उनके क्लास और आत्मविश्वास दोनों को दिखाती है. (Rajasthan vs Mumbai Yashasvi Jaiswal Century).
राजस्थान ने पहली पारी में 300 से ज्यादा रन बनाकर बढ़त हासिल की थी. ऐसे में मुंबई पर दबाव था. टीम को जरूरत थी एक ठोस शुरुआत की, ताकि मैच में वापसी की उम्मीद जिंदा रह सके. यहीं पर ओपनर यशस्वी जायसवाल और मुशीर खान की जोड़ी ने मोर्चा संभाला. दोनों ने मिलकर ओपनिंग विकेट के लिए 149 रन की........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin
Daniel Orenstein
Beth Kuhel