IPL 2026 Trade: आईपीएल में सबसे बड़ा ट्रेड, संजू सैमसन CSK पहुंचे, जडेजा-करन RR में शामिल
IPL 2026 Trade: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इतिहास में एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला सामने आया है. राजस्थान रॉयल्स (RR) के भरोसेमंद विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को अगले सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की जर्सी में खेलते देखा जाएगा. इसके बदले में CSK के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और इंग्लैंड के सैम करन (Sam Curran) को RR की टीम में शामिल किया गया है. लीग के बयान के मुताबिक यह ट्रेड अपने आप में ऐतिहासिक माना जा रहा है.
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)
संजू सैमसन, जिन्होंने 2013 में RR से अपना IPL सफर शुरू किया था, अगले सीजन से CSK की ओर से खेलते नजर आएंगे. उन्हें उनके मौजूदा 18 करोड़ रुपये कीमत पर ही ट्रांसफर किया गया है. RR में रहते हुए संजू टीम की बल्लेबाजी का सबसे मजबूत स्तंभ बने.





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Waka Ikeda
Mark Travers Ph.d
John Nosta
Daniel Orenstein