IND vs PAK: राफेल विवाद में आकाश चोपड़ा की एंट्री, पूर्व क्रिकेटर ने लगाई हारिस रउफ की क्लास, बताया सही आंकड़ा
IND vs PAK: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर 4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टक्कर के दौरान पाकिस्तान के गेंदबा हारिस राउफ (Haris Rauf) और बल्लेबा शाहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) की कुछ हरकतों ने काफी चर्चा बटोरी. खास बात तब हुई जब फरहान ने अपनी फिफ्टी पूरी करने पर गनशॉट जैसा जश्न मनाया. इसके अलावा मैच के दौरान हारिस राउफ ने दर्शकों की ओर छह उंगलियां दिखाकर 6-0 का इशारा किया, जो कि पाकिस्तानी समर्थकों के बीच मिसाल के तौर पर भारत के खिलाफ उनकी जीत का आंकड़ा दिखाने जैसा था. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इन इशारा की निंदा करते हुए कहा कि आपकी गिनती ठीक करने को कह दिया. चोपड़ा ने कहा ये 6-0 नहीं, बल्कि 7-0 है. भारत ने पाकिस्तान को IND vs PAK मुकाबलों में पिछले T20 अंतर्राष्ट्रीयों सहित अन्य मैचों में लगातार जीत दर्ज की है.
This had to be said 🙌 © Prabhat Khabar
