Hong Kong sixes 2025: अफगानिस्तान के खिलाफ संदीप जोरा का धमाका, जड़ दी तेजतर्रार फिफ्टी
हांगकांग सिक्सेस 2025 (Hong Kong sixes 2025) में अफगानिस्तान और नेपाल (Afghanistan vs Nepal) के बीच मुकाबले में नेपाल के युवा बल्लेबाज संदीप जोरा (Sundeep Jora) ने ऐसा धमाका किया कि सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट फैंस तक हर जगह उनकी चर्चा होने लगी. अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में जोरा ने बेहद कम गेंदों में ताबड़तोड़ फिफ्टी ठोककर अपनी बल्लेबाजी क्षमता का जबरदस्त नमूना पेश किया. सिर्फ 14 गेंदों में 378.57 की स्ट्राइक रेट से खेली गई उनकी 53 रनों की यह पारी टूर्नामेंट की सबसे विस्फोटक पारियों में गिनी जा रही है. हालांकि वह शानदार लय में होते हुए भी रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए, लेकिन तब तक वह मैच को लगभग अपनी टीम की झोली में डाल चुके थे.
अफगानिस्तान के दिए गए 113 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की टीम ने पारी की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की. ओपनर की भूमिका निभाते हुए संदीप जोरा ने मैदान पर कदम रखते ही धमाका कर दिया.........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Mark Travers Ph.d
John Nosta
Daniel Orenstein
Beth Kuhel