menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

धोनी फोन को… कैप्टन कूल को लेकर CSK के पूर्व खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा, वजह जान हैरान रह जाएंगे

8 0
04.10.2025

तीन आईसीसी ट्रॉफी और पांच आईपीएल खिताब जीतने वाले कप्तान ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) फिर एक बार चर्चा में आ गए है. यूं तो वह अक्सर चर्चा में बने रहते है लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है. धोनी कई लोगों को इंस्पायर (Inspire) करते हैं जिसमें कई युवा खिलाड़ी भी हैं. इस बार भी मामला कुछ ऐसा ही है, दरअसल IPL में सीएसके (CSK) के पूर्व और मौजूदा समय में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी साईं किशोर (Sai Kishore) ने एमएस धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. जिसने धोनी की मानसिक मजबूती और अनुशासन के एक नए दृष्टिकोण से पेश किया. किशोर ने बताया कि धोनी मैचों के लिए होटल से निकलते समय अपना मोबाइल फोन कमरे में छोड़ देते थे. इसका अर्थ साफ है, वे पूरी तरह से खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहते थे और बाहरी डिजिटल हस्तक्षेप से दूरी बनाए रखते थे.

धोनी का यह तरीका उनके मानसिक फोकस और खेल के प्रति समर्पण को दर्शाता है. फोन से दूरी बनाए........

© Prabhat Khabar