Patna News: सिर्फ आधार कार्ड दिखाएं और पटना में पाएं फ्री ठहरने की सुविधा, टीवी-कंबल और आरओ पानी की व्यवस्था
Patna News: शहर में ठंड तेजी से बढ़ रही है और रात में तापमान लगातार नीचे जा रहा है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री दर्ज किया गया. ऐसे में बेघर और असहाय लोगों को खुले में रात बितानी न पड़े, इसके लिए पटना नगर निगम ने शहरभर में 26 रैन बसेरों को पूरी तरह तैयार कर दिया है. इन रैन बसेरों में कुल 953 बेड की व्यवस्था की गई है. नगर ने स्थायी, अस्थायी और जर्मन हैंगर तीनों तरह के रैन बसेरे इस बार और अधिक सुविधाजनक बनाए हैं.
जर्मन हैंगर में तो दो-दो मंजिला बेड, टीवी, स्वच्छ आरओ पानी, पंखा, टॉयलेट, कंबल और मच्छरदानी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. वहीं, तीन शिफ्ट में केयरटेकर और हर स्थल पर प्रबंधक तैनात किए गए हैं. हालांकि, उपयोग के लिए आधार कार्ड व मोबाइल नंबर........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Mark Travers Ph.d
John Nosta
Daniel Orenstein