Patna Book Fair: इन युवा कवियों के काव्यपाठ ने बांधा शमां, ऑटोग्राफ लेते दिखे पाठक
Patna Book Fair: गांधी मैदान में आयोजित पटना पुस्तक मेले में शुक्रवार को कवि सम्मेलन कार्यक्रम सबसे बड़ा आकर्षण रहा. साहित्य युवा अकादमी से पुरस्कृत कवि नीलोत्पल मृणाल (Nilotpal Mrinal) और चर्चित लेखक दिव्य प्रकाश दुबे (Divya Prakash Dubey) मेले में पहुंचे, जहां वे अपने-अपने स्टॉल पर पाठकों से संवाद करते नजर आये. पाठकों ने उनकी किताबें खरीदीं, ऑटोग्राफ लिए और तस्वीरें खिंचवाईं. इस अवसर पर नीलोत्पल मृणाल की नयी किताब ‘विश्वगुरु’ के कवर का लोकार्पण किया गया. वहीं, कवि सम्मेलन मंच पर युवाओं में खासे लोकप्रिय नीलोत्पल मृणाल की मौजूदगी ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा. मंच पर उनके साथ कवि कुमार रजत, कवयित्री रजनी और अनमोल उपस्थित थीं.
ये भी पढ़ें: नल टूटे, पाइप फटे.. और पटना का पानी सड़कों पर! आखिर कब रुकेगी बर्बादी?
कार्यक्रम की शुरुआत कवयित्री रजनी की सरस्वती वंदना से हुई. इसके बाद कवयित्री अनमोल ने बेटियों के पक्ष में सशक्त कविता........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Mark Travers Ph.d
John Nosta
Daniel Orenstein