Indian Cricket: भारतीय क्रिकेट का संक्रमण काल
Indian Cricket: भारतीय क्रिकेट एक अहम संक्रमण काल से गुजर रहा है, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत जहां भारतीय बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से हुई, वहीं कमजोर फील्डिंग और बुमराह पर अत्यधिक निर्भरता ने हार की भूमिका भी रची. यह वही समय है जब भारतीय क्रिकेट युवा नेतृत्व, टीम भावना और अनुशासन के सहारे अपनी नई पहचान गढ़ सकता है.
शुभमन गिल के नेतृत्व में इंग्लैड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, दोनों पारियों में पांच शतक बनाये, जिनमें पंत की दोनों पारियों में शतक थे. पर गेंदबाजी में बुमराह पर अतिरिक्त निर्भरता और खराब फील्डिंग से भारत पांच टेस्ट मैच की सीरीज का पहला टेस्ट हार गया.
भारत का इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में मौजूदा टेस्ट सीरीज न सिर्फ एक नये टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत है, बल्कि शुभमन गिल की अगुवाई में नये भारत की टीम इंडिया का आगाज भी है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन की वक्त-वक्त पर कमी खलेगी, पर मौजूदा सीरीज नये चैंपियन और नये हीरो सामने लेकर आयेंगे.
ठीक वैसे ही, जैसे सुनील गावस्कर और कपिल देव के बाद सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली आये, फिर महेंद्र सिंह धोनी तथा युवराज सिंह का दौर आया और फिर विराट कोहली व रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की दशा-दिशा तय की.
लीड्स टेस्ट........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Mark Travers Ph.d
John Nosta
Daniel Orenstein