menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

शुरू हो चुका है रंगमंच का महाकुंभ ‘भारंगम’

8 0
30.01.2025

Bharat Rang Mahotsav : इन दिनों प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन से पूरा देश ही नहीं, विश्व के बहुत से देश भी अभिभूत हैं. उधर अब देश में 28 जनवरी से रंगमंच का महाकुंभ ‘भारत रंग महोत्सव’ भी आरंभ हो चुका है. अट्ठाईस जनवरी से 16 फरवरी तक, यानी 20 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में विश्व के करीब 200 नाटकों का मंचन होगा. इसमें देशभर के विभिन्न नाट्य समूहों के साथ रूस, जर्मनी, इटली, स्पेन, नेपाल, श्रीलंका, नॉर्वे, ताइवान और चेक गणराज्य जैसे नौ देश भी सम्मिलित हो रहे हैं.

वैसे तो भारंगम का प्रमुख केंद्र दिल्ली ही रहेगा, पर देश के 10 अन्य शहरों- रांची, भोपाल, अहमदाबाद, बेंगलुरु, जयपुर, अगरतला, गोवा, भटिंडा, खैरागढ़ और गोरखपुर- में भी विभिन्न नाटकों का मंचन होगा. इस महोत्सव में जहां नाटकों का मंचन हिंदी, संस्कृत, मराठी, गुजराती, बांग्ला, पंजाबी, असमिया, तमिल, तेलुगू, मणिपुरी, उड़िया और कन्नड भाषाओं में होगा, वहीं अंग्रेजी, रूसी, इटैलियन, नेपाली और स्पेनिश जैसी विदेशी भाषाओं में भी कुछेक नाटक मंचित होंगे.


विदित हो कि भारंगम का आयोजन सुप्रसिद्ध रंगकर्मी रामगोपाल बजाज के निदेशक काल में ‘राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय’ ने 1999 में शुरू किया था. पिछले 25 बरसों में भारंगम ने कई उड़ानें भरीं.........

© Prabhat Khabar