menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

Haq Movie Review:यामी गौतम ने दमदार तरीके से दर्शाया है शाह बानो का सफर .. झकझोरती है कहानी

9 0
07.11.2025

फिल्म -हक

निर्देशक – सुपर्ण वर्मा

कलाकार -यामी गौतम, इमरान हाशमी,वर्तिका सिंह,शीबा चड्ढा,परिधि शर्मा. दानिश हुसैन,असीम हटंगड़ी और अन्य

प्लेटफार्म -सिनेमाघर

रेटिंग – साढ़े तीन


haq movie review : हक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है, जो सत्य घटना से प्रेरित है.यह फिल्म साल 1985 में शाह बानो केस में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले पर बनी है. फिल्म की शुरुआत में ही यह बता दिया जाता है और ये भी कि फिल्म जिग्ना वोहरा की किताब बानो भारत की बेटी पर आधारित है. यह इतना चर्चित केस रहा है कि चार दशक बाद भी हर कोई इससे परिचित है.कहानी और किरदार से वाकिफ होने के बावजूद फिल्म पूरी तरह से आपको बांधे रखती है. इसके श्रेय निर्देशक सुपर्ण वर्मा के शानदार निर्देशन ,लेखिका रेशु नाथ के जबरदस्त लेखन और अभिनेत्री यामी गौतम के दमदार परफॉरमेंस को जाता है. ये फिल्म मनोरंजन करने के साथ -साथ सोचने को भी मजबूर करती है.

फिल्म की कहानी शाजिया बानो (यामी गौतम )की है. शुरुआत उसी से होती है.वह एक इंटरव्यू मेंअपनी जर्नी सांझा करती है.कहानी साठ के दशक में पहुंच जाती है ,जब वकील अहमद खान (इमरान हाशमी )से उसका निकाह होता है. शाजिया इस निकाह से बेहद खुश हैं. एक के बाद एक तीन बच्चे होते हैं.जिंदगी अच्छे से कट ही रही होती है कि मालूम पड़ता है अहमद ने दूसरा निकाह (वर्तिका सिंह )कर लिया है.अहमद इस निकाह को लेकर शाजिया से झूठ........

© Prabhat Khabar