menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

Delhi Crime 3 Review :इस बार रोमांच और शॉक वैल्यू है नदारद .. बेअसर रहा तीसरा सीजन

11 0
17.11.2025

वेब सीरीज -दिल्ली क्राइम 3
निर्देशक -तनुज चोपड़ा
कलाकार -शेफाली शाह,रसिका दुग्गल,मीता वशिष्ठ,हुमा कुरैशी ,सयानी गुप्ता,राजेश तैलंग,अंशुमान पुष्कर और अन्य
प्लेटफॉर्म -नेटफ्लिक्स
रेटिंग -दो

delhi crime 3 review :बहुप्रतीक्षित और चर्चित वेब सीरीज में शुमार दिल्ली क्राइम का तीसरा सीजन दस्तक दे चुका है। इंटरनेशनल एमी अवार्ड को अपने नाम कर चुकी इस वेब सीरीज का तीसरा सीजन भी सच्ची घटना पर आधारित है.2012 के बेबी फलक केस पर है, जिसने दिल्ली को नहीं पूरे देश को हिला दिया था. यह सीरीज इस बार लेखन और उसके ट्रीटमेंट में उस बेंचमार्क को छू नहीं पायी है. जिसे इसके पहले सीजन ने स्थापित किया था. यह सीजन सबसे कमजोर रह गया है.यह कहना गलत ना होगा.

इस सीजन की कहानी की बात करें तो मालूम पड़ता है कि डीआईजी वर्तिका (शेफाली शाह )की पोस्टिंग दिल्ली से बदलकर नार्थ ईस्ट में हुई है.वह अपनी टीम के साथ एक चेक पोस्ट पर हथियारों से भरे ट्रक के इन्तजार में है.जिसे उसकी टिप मिली है. ट्रक मिलता तो है लेकिन उसमें हथियार नहीं बल्कि लड़कियां मिलती हैं. जिन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर हरियाणा में बिकाऊ दुल्हन बनाकर तो दिल्ली से लेकर थाईलैंड तक जिस्मफरोशी के दलदल में धकेला जा रहा है.इस रैकेट से जुड़े तार वर्तिका को एक बार दिल्ली पहुंचा देते हैं।इंटर........

© Prabhat Khabar