Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: बापजी के घर तुलसी से माफी मांगेगी उसकी सौतन, उधर नॉयना से दूरी बनाएगा मिहिर
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी का पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ एक बार फिर जबरदस्त ड्रामे के दौर में पहुंच गया है. आने वाले एपिसोड्स में तुलसी की वापसी के बाद अब नॉयना की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं और इस बार हालात ऐसे बनेंगे कि नॉयना को सबके सामने झुकना पड़ेगा.
अब तक आपने देखा कि तुलसी शांति निकेतन लौटते ही यह तय कर लेती है कि वह मिहिर की हर हाल में मदद करेगी. मिहिर के बिजनेस पर चढ़े कर्ज को उतारने के लिए तुलसी पूरे परिवार के साथ बापजी के घर जाती है. बापजी का घर देखकर सभी हैरान रह जाते हैं. वहीं दूसरी तरफ नॉयना का व्यवहार बापजी को बिल्कुल अच्छा नहीं लगता,........
