Bigg Boss 19: सिंगर अमाल मलिक पर जमकर बरसे सलमान खान, कहा- ‘किसी कंटेस्टेंट को इतना आलसी नहीं देखा’
Bigg Boss 19: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ हमेशा अपने ड्रामे और ट्विस्ट की वजह से सुर्खियों में रहता है. लेकिन इस बार का ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड बाकी एपिसोड्स से अलग और ज्यादा गरमागर्म रहा. हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज हुआ, जिसमें शो के कंटेस्टेंट और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक पर होस्ट सलमान खान ने कड़ी फटकार लगाई. हालांकि यह पहली बार नहीं है कि सलमान ने किसी कंटेस्टेंट की क्लास लगाई हो, लेकिन इससे ये साफ होता है कि इस बार वह किसी भी कंटेस्टेंट को बख्शने वाले नहीं हैं.
Kya Salman ki baaton ka hoga Amaal pe koi asar? 🤔
Jaanne ke liye dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje @ColorsTV par. #Vaseline #AppyFizz © Prabhat Khabar
