Dev Uthani Ekadashi Vrat Katha In Hindi: देवउठनी एकादशी पर जरूर सुने ये व्रत कथा
Dev Uthani Ekadashi Vrat Katha In Hindi: इस साल गृहस्थ लोग देवउठनी एकादशी का व्रत 1 नवंबर को रखेंगे, जबकि वैष्णव संप्रदाय के लोग यह व्रत 2 नवंबर को करेंगे. देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु चार महीने की योगनिद्रा से जागते हैं. कहा जाता है कि इसी दिन से सभी देवता भी जागते हैं और चातुर्मास का अंत हो जाता है.
इस दिन भगवान विष्णु का व्रत और पूजा करने से सभी पाप मिट जाते हैं और मृत्यु के बाद स्वर्ग की प्राप्ति होती है. व्रत के दौरान देवउठनी एकादशी की कथा सुनना बहुत शुभ माना जाता है.
आइए जानते हैं देवउठनी एकादशी की व्रत कथा
बहुत समय पहले एक राजा था जो बहुत धर्मी और न्यायप्रिय था उसके राज्य में हर कोई — चाहे राजा हो, मंत्री हो या आम जनता — सब एकादशी के दिन व्रत रखते थे. उस दिन कोई भी अन्न नहीं खाता था, केवल भगवान विष्णु की पूजा और भक्ति होती थी.
एक दिन दूसरे राज्य से एक आदमी उस राजा के दरबार में नौकरी मांगने आया. राजा ने कहा,........





















Toi Staff
Gideon Levy
Tarik Cyril Amar
Sabine Sterk
Stefano Lusa
Mort Laitner
Mark Travers Ph.d
Ellen Ginsberg Simon
Gilles Touboul
John Nosta