Parenting Tips: पढ़ाई के अलावा इन 5 चीजों में छिपा है बच्चे की सफलता का राज, जानें वो स्किल्स जो बनाती...
Parenting Tips: हर पेरेंट यही चाहता है कि उसका बच्चा पढ़ाई में टॉपर बने और जिंदगी में बड़ी सफलता हासिल करे. लेकिन क्या सच में सिर्फ पढ़ाई ही बच्चे को सफल या सक्सेसफुल बनाती है? अगर ऐसा होता तो हर क्लास का पहला नंबर लाने वाला बच्चा आज सबसे बड़ा लीडर, बिजनेसमैन या आइकॉन होता. असलियत ये है कि पढ़ाई जरूरी है, लेकिन सफलता का असली सीक्रेट पढ़ाई से कहीं आगे छिपा होता है. बच्चे के अंदर कॉन्फिडेंस, सही संस्कार, समय की समझ और पॉजिटिव थिंकिंग जैसी चीजें ही उसे भीड़ से अलग और स्ट्रॉन्ग बनाती हैं. पेरेंट्स के लिए जरूरी है कि वे बच्चों को सिर्फ किताबों तक लिमिट करके न रखें, बल्कि उन्हें जिंदगी जीने की असली सीख भी दें.
अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें बच्चे का सेल्फ कॉन्फिडेंस उसकी सबसे बड़ी ताकत होता है.........
© Prabhat Khabar
