रेल यात्रियों को राहत, अब बिहार के इन स्टेशनों पर भी ठहरेगी सियालदह-बलिया और हावड़ा-राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस
Bihar Train News: बिहार के लखीसराय जिले के बड़हिया और मननपुर रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति प्रदान की गई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़हिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 13105/13106 डाउन सियालदह-बलिया एक्सप्रेस और मननपुर रेलवे स्टेशन पर 12351/12352 हावड़ा-राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस के ठहराव की अनुमति दी है. इन ठहरावों से क्षेत्र के रेल यात्रियों को लंबी दूरी तय करने में बहुत सुविधा होगी. साथ ही उन्हें आसपास के बड़े शहरों तक पहुंचने में समय की भी बचत होगी.
रेल........
© Prabhat Khabar
