Dhurandhar: कौन हैं मेजर मोहित शर्मा और चौधरी असलम खान , जिनके जीवन से प्रेरित है मूवी धुरंधर ?
Dhurandhar : धुरंधर मूवी आज ही सिनेमा घरों में रिलीज हुई है और ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि यह फिल्म बाॅलीवुड में एक नया ट्रेंड लेकर आ सकती है. बाॅलीवुड की यह काफी लंबी फिल्म है और इस फिल्म को इस साल की सबसे लंबी मूवी माना जा रहा है. फिल्म 3 घंटा 34 मिनट की बताई जा रही है. इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म को भारत और पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी RAW vs ISI से जोड़कर देखा जा रहा है और यहां कई गुप्त ऑपरेशन भी दिखाए गए हैं, जिसकी वजह से इसमें आम लोगों की रुचि बढ़ सकती है.
इस फिल्म में जिस तरह अंडरकवर ऑपरेशन को दिखाया गया है, उससे भारत में भी खुफिया ऑपरेशन को आधार बनाकर फिल्में बनाने का ट्रेंड शुरू हो सकता है, जैसा कि हाॅ लीवुड की फिल्मों में होता है. विवाद को अगर दरकिनार कर दें, तो इस फिल्म के दोनों किरदार हीरो रणवीर सिंह और विलेन संजय दत्त दोनों का ही किरदार दर्शकों को पसंद आ सकता है.
हालांकि दोनों ही किरदार पर आपत्तियां आईं हैं और मामला कोर्ट तक भी गया है. दरअसल रणवीर सिंह जो किरदार निभा रहे हैं उसके बारे में यह कहा जा रहा है कि वह अशोक चक्र विजेता मेजर मोहित शर्मा से प्रभावित है. उनके परिजनों ने इसके विरोध में........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Waka Ikeda
Mark Travers Ph.d
John Nosta
Daniel Orenstein