अब हर कोई चला सकेगा जीप! कंपास और मेरिडियन पर ₹2.58 लाख तक की भारी छूट
Jeep Compass Meridian Price Cut GST Impact: अगर आप इस फेस्टिव सीजन, जीप खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए जीप इंडिया बहुत अच्छी खुशखबरी लायीहै. जी हां, जीप इंडिया ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी मॉडल्स, कंपास और मेरिडियन की एक्स-शोरूम कीमतों में कटौती की घोषणा की है. नयी कीमतें 22 सितंबर 2025 से देशभर में लागू होंगी. यानी यह बदलाव आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि इस त्योहार कंपास और मेरिडियन अब पहले से ज्यादा किफायती दाम मे मिलेंगी.
रशलेन की रिपोर्ट के अनुसार, जीप ने अपने डीलरों को नई जीएसटी दरों के आधार पर एसयूवी की संशोधित एक्स-शोरूम कीमतों की जानकारी दे दी है. इसका मतलब आने वाले दिनों में इसकी फाइनल कीमतों का ऐलान होने की उम्मीद है. फिलहाल, जीप भारत में चार एसयूवी बेचती है, और ये सभी 22 सितंबर के बाद कम कीमतों पर मिलेंगी.आइए, कंपास और मेरिडियन जैसे पॉपुलर मॉडल्स की नई कीमतों पर एक नजर डालते हैं.
अब जीएसटी दर कम होने की वजह से जीप कंपास की शुरुआती कीमत 17,73,000 रुपये हो गई है. पहले इस पर 28% जीएसटी और 22% का अतिरिक्त टैक्स लगता था, यानी कुल........





















Toi Staff
Gideon Levy
Tarik Cyril Amar
Sabine Sterk
Stefano Lusa
Mort Laitner
Mark Travers Ph.d
Ellen Ginsberg Simon
Gilles Touboul
John Nosta