उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी, कोहरा-शीतलहर-बर्फबारी और बारिश के बीच गिर रहा पारा
Cold Wave And Rain Alert: उत्तर भारत के पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार, झारखंड, पंजाब समेत कई और राज्यों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. कई जगहों पर पारा सामान्य से काफी नीचे चला गया है. बीते 24 घंटे के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मेघालय और लक्षद्वीप में हल्की बारिश दर्ज की गई. वहीं बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में लगातार घना से बहुत घना कोहरा छा रहा है.
देश के पहाड़ी इलाकों में सर्दी का सितम एक बार फिर शुरू हो गया है. सोमवार को कश्मीर के गुलमर्ग में इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई, जहां पारा गिरकर शून्य से करीब 8.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. इससे पहले गुलमर्ग में रविवार को हिमपात के बाद न्यूनतम तापमान शून्य से 8.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था. कश्मीर इस समय चिल्ला-ए-कलां के दौर से गुजर रहा है, जो 40 दिनों की भीषण ठंड की अवधि है. इस दौरान रात का तापमान अक्सर फ्रीजिंग पॉइंट से कई डिग्री नीचे गिर जाता है. इस........
