menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

बरेली हिंसा मामले में दो और गिरफ्तार, पुलिस हिरासत में डॉक्टर और उसका बेटा, अब तक 81 गिरफ्तारी

11 0
02.10.2025

Bareilly Violence: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में है. पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा के एक और करीबी माने जाने वाले डॉ. नफीस को हिरासत में ले लिया है. गिरफ्तारी को लेकर बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि “डॉक्टर नफीस और उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उनसे पता चला है कि इस साजिश में ये भी शामिल थे और उन्होंने जानबूझकर अपील को फर्जी बताकर भ्रम पैदा किया ताकि भीड़ इकट्ठा हो सके. ‘आई लव मुहम्मद’ विवाद और बरेली हिंसा को लेकर अब तक कुल 81 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

#WATCH | Bareilly, Uttar Pradesh: On 'I Love Muhammad' row and violence in Bareilly, SSP Bareilly, Anurag Arya says, "Dr. Nafees and his son have been arrested, and it has been revealed from them that everyone involved in this conspiracy was involved and that they deliberately… pic.twitter.com/tOFWS6rdVg

इससे पहले बरेली हिंसा में कथित रूप से शामिल दो........

© Prabhat Khabar