Patna Durga Puja Security :पटना शहर में दुर्गा पूजा और दशहरा, चौकन्नी निगरानी, सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
Patna Durga Puja Security: पटना में इस बार दुर्गा पूजा और विजयादशमी का उत्सव सिर्फ भक्ति और आस्था से ही नहीं, बल्कि सुरक्षा और तकनीक के साथ भी रोशन होने वाला है. शहर के पंडालों से लेकर घाटों तक, भीड़ से लेकर बिजली तक—हर मोर्चे पर प्रशासन की पैनी नजर है. 415 स्थानों पर 3300 कैमरों से होने वाली चौबीस घंटे की निगरानी इस बार त्योहार की सबसे बड़ी ढाल मानी जा रही है.
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईट्रिपलसी) ने इस बार दुर्गा पूजा को पूरी तरह सुरक्षित बनाने की कमान संभाल ली है. शहर में कुल 415 स्थानों पर 3300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
इन कैमरों से पूजा पंडालों, मुख्य मार्गों और सार्वजनिक स्थलों की पल-पल की तस्वीरें कंट्रोल रूम तक पहुंच रही हैं. संदिग्ध हरकत या अचानक हुई कोई भी घटना तुरंत स्क्रीन पर आ जाएगी और मौके पर तैनात सुरक्षा बलों को अलर्ट कर कार्रवाई की जाएगी.
विजयादशमी के दिन गांधी मैदान में उमड़ने वाली भीड़ का अंदाजा किसी को लगाना मुश्किल........





















Toi Staff
Gideon Levy
Tarik Cyril Amar
Sabine Sterk
Stefano Lusa
Mort Laitner
Mark Travers Ph.d
Ellen Ginsberg Simon
Gilles Touboul
John Nosta