Durga Puja and Chhath Puja Updates: दूर्गा पूजा और छठ में पटना की सड़कों पर उतरेंगे 7000 आपदा मित्र
Durga Puja and Chhath Puja Updates: त्योहारों के मौसम में पटना समेत बिहार के कई शहरों में जाम और अव्यवस्था आम बात हो जाती है. दूर्गा पूजा में बाजारों और मेलों के आसपास घंटों की जाम की स्थिति बन जाती है, वहीं छठ पूजा में घाटों और तालाबों पर भीड़ उमड़ पड़ती है. छठ के घाटों पर धक्का-मुक्की, भगदड़ या डूबने जैसी घटनाओं का खतरा बना रहता है.
इस बार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इन स्थितियों को संभालने के लिए 7000 आपदा मित्रों को मैदान में उतारने का फैसला लिया है. जिलाधिकारियों के नेतृत्व में ये युवा भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक नियंत्रण और राहत कार्यों में प्रशासन की मदद करेंगे.
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलों को दिशा-निर्देश भेज दिए हैं. इनके अनुसार प्रशिक्षित आपदा मित्रों को सड़क सुरक्षा अभियान से भी जोड़ा गया है ताकि वे न सिर्फ ट्रैफिक संभालें बल्कि लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक भी कर सकें.
दरअसल, पिछले कुछ........
© Prabhat Khabar
