Aaj Bihar ka Mausam: बिहार में मॉनसून का तांडव, 10 जिलों में रेड अलर्ट, अब तक 10 की मौत — सड़कों...
Aaj Bihar ka Mausam: बिहार इन दिनों मॉनसून के अंतिम लेकिन सबसे विकराल दौर से गुजर रहा है, उत्तर बिहार में भारी बारिश और वज्रपात ने हालात को बेकाबू कर दिया है. मौसम विभाग ने 10 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, पटना समेत पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट है.
पिछले तीन दिनों से जारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है—कहीं सड़कें तालाब बन गई हैं तो कहीं थानों में पानी भर गया है. बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और सक्रिय कम दबाव क्षेत्र ने पूरे प्रदेश को गरज-चमक और मूसलाधार बारिश के घेरे में ले लिया है. अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और अगले कुछ दिनों तक राहत की कोई उम्मीद नहीं दिख रही.
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर बिहार के जिन जिलों में रेड अलर्ट है, वहां अगले 24 घंटे में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो सकती है. इनमें मधुबनी, सुपौल और अररिया जैसे जिले शामिल हैं,रविवार को भी अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा और मधेपुरा में अति भारी जबकि कटिहार, दरभंगा, समस्तीपुर और खगड़िया में भारी........





















Toi Staff
Gideon Levy
Tarik Cyril Amar
Stefano Lusa
Mort Laitner
Robert Sarner
Mark Travers Ph.d
Andrew Silow-Carroll
Ellen Ginsberg Simon