Anant Singh Arrest: दुलारचंद यादव हत्याकांड में मोकामा के जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह गिरफ्तार
Anant Singh Arrest: दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में मोकामा के जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के उम्मीदवार और बाहुबली नेता अनंत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार देर रात पटना पुलिस ने मोकामा के छोटे सरकार को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अनंत सिंह की गिरफ्तारी की जानकारी दी. उनके साथ पटना के डीएम डॉ त्यागराजन एमएस भी थे.
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएम और एसएसपी ने कहा कि इस मामले में अनंत सिंह समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम अनंत सिंह, मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम उर्फ दिमागी हैं. दुलारचंद के पोते ने अनंत सिंह समेत 4 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. बाद में पियूष प्रियदर्शी ने 6 लोगों के विरुद्ध एफआईआर करवायी थी. वहीं, पुलिस ने अपनी जांच के आधार पर अलग से एक प्राथमिकी दर्ज की थी. अनंत सिंह को रविवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा.
पुलिस ने दुलारचंद हत्याकांड मामले में करगिल आवास से आधी रात को गिरफ्तार किया. आनंत सिंह के सहयोगी मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को भी गिरफ्तार कर लिया गया. दुलारचंद यादव........





















Toi Staff
Gideon Levy
Tarik Cyril Amar
Stefano Lusa
Mort Laitner
Robert Sarner
Mark Travers Ph.d
Andrew Silow-Carroll
Ellen Ginsberg Simon