Upcoming IPO: त्योहारी सीजन में आईपीओ की बूम, सितंबर-अक्टूबर तक आएंगे 12 से ज्यादा इश्यू
Upcoming IPO: त्योहारी सीजन के दौरान भारतीय शेयर बाजार में आने वाला समय निवेशकों के लिए बेहद खास रहने वाला है. सितंबर से अक्टूबर के बीच एक दर्जन से अधिक कंपनियां अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लेकर आ रही हैं. इन आईपीओ से कंपनियों का लक्ष्य लगभग 10,000 करोड़ रुपये जुटाने का है. नीतिगत सुधार और त्योहारी सीजन की मांग इस रुझान को और मजबूत बना रहे हैं. आइए, अगले हफ्ते शेयर बाजार में किन-किन कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं और किनके आईपीओ को सेबी की ओर से मंजूरी मिली है.
जीएसटी 2.0 सुधार, आरबीआई की ओर से रेपो दरों में संभावित कटौती और दूसरी नीतिगत फैसलों ने कंपनियों को पूंजी जुटाने का भरोसा दिया है. यही कारण है कि कई कंपनियां सितंबर के अंत से पहले बाजार में उतरने की तैयारी में हैं. इनमें आईवैल्यू इन्फोसॉल्यूशंस, सात्विक ग्रीन एनर्जी, जिनकुशल इंडस्ट्रीज, अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स, पार्क मेडी वर्ल्ड और सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस जैसी कंपनियां शामिल हैं.
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, करीब एक दर्जन कंपनियां आने वाले दो से तीन सप्ताह में आईपीओ लाकर 10,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य बना रही हैं. इन आईपीओ की मदद से कंपनियां अपने विस्तार कार्य, पूंजीगत खर्च, कर्ज चुकाने और सामान्य संचालन संबंधी जरूरतों को पूरा करेंगी.
सभी कंपनियों को........





















Toi Staff
Gideon Levy
Tarik Cyril Amar
Sabine Sterk
Stefano Lusa
Mort Laitner
Mark Travers Ph.d
Ellen Ginsberg Simon
Gilles Touboul
John Nosta