16 जनवरी को पटना में बीएनआई का चौथा चैप्टर होगा लॉन्च, 2028 तक 500 सदस्य बनाने का है लक्ष्य
BNI Chapter Launching: दुनिया के सबसे बड़े बिजनेस नेटवर्किंग संगठन बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल (बीएनआई) का विस्तार पटना क्षेत्र में तेजी से हो रहा है. इसी कड़ी में बीएनआई पटना क्षेत्र 16 जनवरी 2026 को अपना चौथा चैप्टर बीएनआई डिवाइन लॉन्च करने जा रहा है. इस नए चैप्टर की शुरुआत 35 सदस्यों के साथ होगी, जिन्होंने अब तक 125 से अधिक रेफरल पास किए हैं. इससे 89 लाख रुपये से अधिक का कारोबार किया जा चुका है.
बीएनआई दुनिया का सबसे बड़ा और संगठित बिजनेस नेटवर्किंग एवं रेफरल मार्केटिंग संगठन है. इसकी स्थापना वर्ष 1985 में डॉ. इवान मिस्नर द्वारा की गई थी, जो वर्तमान में बीएनआई के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. आज की तारीख में बीएनआई 76 देशों में, 893 क्षेत्रों के........
