पुरानी गाड़ी को कबाड़ में बदलने वालों को मिलेगी खास छूट, गडकरी का बड़ा बयान
New Scrap Policy: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को वाहन उद्योग जगत से अपील की कि वे उन ग्राहकों को विशेष छूट देने पर विचार करें, जो नई गाड़ी खरीदते समय अपने पुराने वाहन को कबाड़ में बदलने का प्रमाणपत्र जमा करते हैं. इस पहल से न केवल उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा, बल्कि वाहन उद्योग को भी नई रफ्तार मिलेगी.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अनुरोध किया है कि स्क्रैप पॉलिसी के तहत नई गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों को जीएसटी में राहत दी जाए. उनका मानना है कि यदि केंद्र सरकार इस दिशा में कदम उठाती है, तो उपभोक्ताओं का भरोसा बढ़ेगा और नई गाड़ियों की बिक्री में भी तेजी आएगी.
इस मौके पर गडकरी ने ई20 ईंधन (20% एथनॉल मिश्रित........





















Toi Staff
Gideon Levy
Tarik Cyril Amar
Stefano Lusa
Mort Laitner
Robert Sarner
Mark Travers Ph.d
Andrew Silow-Carroll
Ellen Ginsberg Simon