जीएसटी में क्यों किया गया बदलाव? निर्मला सीतारमण ने किया खुलासा
GST Reform: भारत की अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा अप्रत्यक्ष कर सुधार कहे जाने वाले जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में कहा कि जीएसटी दरों में बदलाव दरअसल “लोगों के लिए सुधार” है और इसका सीधा लाभ देश की 140 करोड़ आबादी को मिलेगा.
जीएसटी परिषद की बैठक में यह तय किया गया कि अब चार कर स्लैब की जगह केवल दो मुख्य स्लैब 5% और 18% रहेंगे. इसके अलावा, सिगरेट, तंबाकू और अन्य अहितकर वस्तुओं पर 40% की विशेष दर लागू होगी. नई दरें 22 सितंबर से प्रभावी होंगी, जबकि सिगरेट व तंबाकू उत्पादों को इससे बाहर रखा गया है.
सरकार ने दरों को युक्तिसंगत बनाते हुए कई उपभोक्ता वस्तुओं पर टैक्स कम कर दिया है. इसमें टेलीविजन, एयर कंडीशनर, खानपान सेवाएं और रोजमर्रा की जरूरत की चीजें शामिल हैं. इसका फायदा सीधे उपभोक्ताओं को मिलेगा, क्योंकि इन........





















Toi Staff
Gideon Levy
Tarik Cyril Amar
Stefano Lusa
Mort Laitner
Robert Sarner
Mark Travers Ph.d
Andrew Silow-Carroll
Ellen Ginsberg Simon