Kurmi Andolan: 26 से अधिक ट्रेनें रद्द, 24 से अधिक के मार्ग बदले, दिनभर परेशान रहे यात्री
Kurmi Andolan: धनबाद-कुड़मी समाज को एसटी का दर्जा देने की मांग को लेकर शुरू हुए रेल रोको आंदोलन ने हावड़ा-नई दिल्ली ग्रैंड कार्ड लाइन में परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ. सुबह सात बजे से ही अप और डाउन दोनों रूट पर ट्रेनें बाधित रहीं. 26 से अधिक ट्रेनों को रद्द करना पड़ा, वहीं 24 से अधिक के मार्ग में परिवर्तन किया गया. इसके कारण सबसे अधिक यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर बैठा रहा तो किसी को धनबाद तक ट्रेन नहीं आने पर यात्रियों को दिक्कत झेलनी पड़ी. कोई आसनसोल तो कोई चौबे के अन्य स्टेशनों पर उतर कर वैकल्पिक माध्यम से धनबाद लौटे. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर लोग स्टेशन परिसर में ही बैठकर ट्रेन परिचालन के सुचारू होने का इंतजार करते दिखे.
यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए धनबाद मंडल प्रशासन द्वारा विशेष प्रबंध किये गये. प्रभावित यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए चन्द्रपुरा से रांची एवं आसनसोल से धनबाद के लिए प्राइवेट बसों की व्यवस्था भी की गयी. इसके अतिरिक्त विभिन्न स्टेशनों पर रुकी हुई ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों के बीच पानी एवं खाद्य सामग्री का वितरण भी निरंतर किया जा रहा है.
आंदोलन प्रभावित स्टेशनों की स्थिति का मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र द्वारा स्वंय कंट्रोल रूम से निरीक्षण एवं निगरानी की जा रही थी. धनबाद मंडल प्रशासन की ओर से यात्रियों से सहयोग की अपील की गयी. उन्हें आश्वस्त करता है कि रेल सेवाओं के शीघ्र सामान्य संचालन के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Kurmi Andolan: ‘कुड़मी समुदाय की मांग जायज, नहीं ली जाए धर्य की परीक्षा’ मुरी में बोले आजसू प्रमुख सुदेश महतो
त्योहार के समय में बाहर से व्यापारिक सामान मंगवा रहे हैं, लेकिन ट्रेनों के प्रभावित रहने से पार्सल का कार्य भी प्रभावित हुआ है. न ही यहां से बाहर पार्सल जा पायी और ना........





















Toi Staff
Gideon Levy
Tarik Cyril Amar
Stefano Lusa
Mort Laitner
Robert Sarner
Mark Travers Ph.d
Ellen Ginsberg Simon
Andrew Silow-Carroll