चीन से जान बचाकर भारत पहुंचे 3 उइगर मुस्लिम भाई… 12 साल से जेल में बंद, रिहाई पर अब भी सस्पेंस!
Uyghur Brothers Detained In India: भारत और चीन की सीमा दुनिया की सबसे मुश्किल जगहों में से एक है. ऊंचे पहाड़, पतली हवा और अनिश्चित रास्ते. ऐसे ही रास्तों पर चलते हुए तीन उइगर मुस्लिम भाई 2013 में चीन के दमन से बचने के लिए निकले थे लेकिन गलती से भारतीय बॉर्डर क्रॉश करके भारत घुस गए. वो तीनों भाई अभी तक भारतीय जेल में बंद और बाहर जाने की उम्मीद लिए बैठे हुए हैं. आज 12 साल बाद भी वे वहीं बंद हैं. यह कहानी सिर्फ तीन लोगों की नहीं, बल्कि एक ऐसी त्रासदी की है जिसमें इंसानियत, राजनीति, डर और उम्मीद सब शामिल हैं.
भारत-चीन बॉर्डर दुनिया की सबसे मुश्किल जगहों में से एक है. ऊंचे पहाड़, पतली हवा और अनिश्चित रास्ते. इन्हीं सड़कों से 2013 में तीन उइगर मुस्लिम भाई चीनी ज़ुल्म से बचने के लिए निकले थे, लेकिन गलती से भारतीय बॉर्डर पार करके भारत में आ गए और तब से वह भारतीय जेल में बंद है बारह साल बाद भी वे वहीं हैं. यह सिर्फ तीन लोगों की कहानी नहीं है, बल्कि एक ऐसी दुखद घटना है जिसमें इंसानियत, राजनीति, डर और उम्मीद सब कुछ शामिल है.
12 जून 2013 की शाम को भारतीय सेना ने लद्दाख के सुल्तान चुश्कू नाम की वीरान जगह पर तीन लोगों को पकड़ा. अदालत के दस्तावेजों में उन्हें चीनी घुसपैठिए कहा गया. ये तीनों थे थुर्सुन भाई आदिल (23), अब्दुल खालिक (22) और सलामू (20). ये........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Mark Travers Ph.d
Waka Ikeda
Tarik Cyril Amar
Grant Arthur Gochin