Anupama Written Update: ऐसे आएगा ख्याति का सच सबके सामने, कोठारी हाउस छोड़ने से इस शख्स को रोकेगी राही
Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि पराग मोटी बा को दवाई लेने के लिए कहता है. वह उसे मना कर देती है और उसे अनुपमा पर ध्यान देने के लिए कहता है. मोटी बा गौतम को फिर से फैमिली में लाना चाहती है. पराग इस बात से परेशान हो जाता है. वह मोटी बा से सवाल करता है कि गौतम उसके लिए ज्यादा मायने रखता है क्या. इसपर मोटी बा कहती है कि अनु उसके लिए उससे ज्यादा मायने रखती है क्या. दूसरी तरफ ख्याति, राही के पास जाती है. वह रोते हुए कहती है कि उसने अनु के साथ कितना गलत........
© Prabhat Khabar
