Nepal Protest: नेपाल सीमा से सटे गांवों में जाग कर लोग गुजार रहे रात, जयनगर स्टेशन और बाजार में सन्नाटा
Nepal Protest: मधुबनी. नेपाल आंदोलन से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में दहशत है. लोग रात जागकर गुजार रहे हैं. बाजारों में वीरानी छायी है. नेपाल के अधिकांश सरकारी कार्यालय या तो बंद हैं या फिर वहां पर वीरानी छायी है. हालात यह है कि इनर्वा सेना प्रहरी चौकी पूरी तरह खाली है. एक भी जवान यहां पर नहीं है. इसी प्रकार सिरहा भंसार कार्यालय से भी सेना के जवानों ने चौकी को खाली कर दिया गया है. जबकि इनर्वा रेलवे स्टेशन को हालात के भरोसे छोड़ कर्मचारी भाग चुके हैं. कार्यालय के हर कमरे में........
© Prabhat Khabar
