Election Express: सिकटी की जनता को मिलता है कम राशन, चौपाल में अधूरे पुल का मसला भी उठा
Election Express: मृगेंद्र/ संजय, अररिया. प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस रविवार को सिकटी विधानसभा क्षेत्र के सुंदरनाथ मंदिर परिसर के सभा भवन में चौपाल का आयोजन किया. चौपाल में उपस्थित लोगों ने राजद के शासनकाल में भय व दहशत के माहौल की याद दिलाते हुए राजद के संभावित प्रत्याशी से सवाल पूछा, तो कुछ लोगों ने बाढ़ की त्रासदी व विस्थापन का दंश झेल रहे लोगों के तत्कालीन समाधान को लेकर सवाल पूछा. लोगों ने प्रखंड व अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सत्तारूढ़ दल के भाजपा प्रतिनिधियों से भी कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी........
© Prabhat Khabar
