menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

Bihar Election Express: चेनारी में न पढ़ने को कॉलेज, न खेतों तक पहुंच रहा पानी, चौपाल में जनता के सवालों घिरे...

11 0
monday

Bihar Election Express: सासाराम नगर/चेनारी. चेनारी विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को डाकबंगला मैदान में प्रभात खबर चौपाल का आयोजन किया गया था, जहां अपने जनप्रतिनिधि से लोगों ने सीधे सवाल पूछा. चौपाल से पहला सवाल अंचल कार्यालय में चल रहे भ्रष्टाचार से शुरू हुआ. एक व्यक्ति ने स्थानीय विधायक से कहा कि अंचल कार्यालय में जमाबंदी के नाम पर जमकर लूट चल रहा है. यहां के सीओ को हटाइए. इस पर विधायक ने कहा कि अगर पैसे मांगने का कोई साक्ष्य है, तो आप हमें जरूर दें. ऐसे अधिकारियों पर लगातार सरकार कार्रवाई कर रहे है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अभी हाल के दिनों में कई राजस्व अधिकारियों को निगरानी ने घूस लेते पकड़ा है. यह सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जिरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करती है. मंच से लोगों का बेबाकी से जवाब विधायक मुरारी प्रसाद गौतम, आरजेडी के नेता अशोक भारद्वाज, जेडीयू से परवेज अहमद, कांग्रेस से मंगल राम, जन सुराज की भावी प्रत्याशी नेहा नटराज और सामाजिक कार्यकर्ता नीतू कुमारी ने दिया.

एक व्यक्ति ने उनसे पार्टी छोड़ने के कारणों के बारे में पूछते हुए कहा कि हमलोगों ने महागठबंधन को वोट दिया था, तो आप जीते थे. इसपर विधायक ने जवाब दिया कि हमको जनता वोट अपनी सेवा के लिए दिया है. न की किसी पार्टी की सेवा के लिए दिया है. एक व्यक्ति ने चेनारी नगर पंचायत में नालों की समस्या को लेकर विधायक से सवाल पूछा, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि जहां-जहां बड़े नाले की जरूरत है. वहां पर निर्माण करने का निर्देश दिया गया है. नाली-गली के कार्यों में तेजी आयी है. एक व्यक्ति ने........

© Prabhat Khabar