Bihar Election Express: बलरामपुर में भ्रष्टाचार से परेशान है जनता, चौपाल पर रखी आबादपुर को प्रखंड बनाने की मांग
Bihar Election Express: राज किशोर, अरविंद गुप्ता, बारसोई. प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस रविवार को कटिहार जिले के बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के बारसोई प्रखंड पहुंची. इस दौरान प्रखंड शहीद शुभम सिंह चौक स्थित स्टेट बैंक के समीप होटल प्रिंस राज परिसर में चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में जनता ने भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य सुविधा, जर्जर सड़क दुरुस्त करना, जलनिकासी की व्यवस्था, पुलिस द्वारा अवैध वसूली जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर नेताओं से सवाल पूछा.
इस दौरान मंच पर भाकपा माले के काजिम इरफानी, राजद के विमल रविदास, लोजपा के सागर साह, जदयू के दुलाल चंद्र साहा, भाजपा के विवेक भगत मौजूद थे. चौपाल में समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल हुए. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने जनता के सवालों का जवाब दिया. आम जनता ने राजनीतिक दलों के नेताओं से क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर कई तीखे सवाल किये. नेताओं ने धैर्य से लोगों का सवाल सुना और गंभीरता से उनका जवाब दिया. विपक्षी दल के नेताओं ने विकास से अब तक इस क्षेत्र के अछूते रहने की बात कह कर घेरा.
जनता ने कहा कि प्रखंड व अंचल के सभी कार्यालयों में अफसरशाही व बिचौलिया तंत्र हावी है. पक्की सड़क से वंचित कई गांवों का भी मुद्दा उठा. लोगों ने सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य की दयनीय स्थिति पर भी तीखे सवाल किये. लोगों ने कहा कि युवा वर्ग में रोजगार एक प्रमुख मुद्दा बन चुका है, क्योंकि लोग रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेशों में पलायन करने को मजबूर हैं. बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा भी एक प्रमुख मुद्दा है. ब्लॉक समेत कई सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार हावी है और आम........
© Prabhat Khabar
