Bihar Election Express: औरंगाबाद की जनता में बहुत है गुस्सा, चौपाल के मंच पर ही भिड़ गये पूर्व सांसद और विधायक
Bihar Election Express: औरंगाबाद. प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस गुरुवार को औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा. शहर के सम्राट अशोक भवन में लगी चौपाल में आम लोगों ने राजनीतिक प्रतिनिधियों से अपनी समस्याओं को लेकर सवाल किये. सत्ता पक्ष ने जहां क्षेत्र में हुए विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराया, वहीं विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्याओं के अब तक निदान नहीं होने के लिए सत्तापक्ष के लोगों को जिम्मेदार ठहराया. इस दौरान दोनों पक्ष के बीच कभी नरम तो कभी गरम माहौल बनता रहा.एक वक्त तो हालात ऐसे हो गये कि पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह और कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह के समर्थकों के बीच हाथापाई होने लगी. करीब एक घंटे तक चली चौपाल में मुख्य रूप से इन पांच मुद्दों पर बहस हुई
चौपाल के दौरान जनता के सवालों पर विभिन्न दलों से आये प्रतिनिधियों ने अपनी अपनी राय रखी. साथ ही उन्होंने क्षेत्र से संबंधित मसलों को भी रखा.
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि एनडीए का स्थायी मुद्दा विकास है. हम विकास के मुद्दे पर चुनाव में जाते है. हमारा मुद्दा विकास और लोगों की सुरक्षा है. समाज के अंतिम व्यक्ति को अधिकार दिलाना, वंचित वर्ग को राजनीतिक हिस्सेदारी देना सामाजिक न्याय है. 15........
© Prabhat Khabar
